..सीबीएसई फुटबॉल टूर्नामेंट क्लस्टर-तीन

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में सीबीएसई क्लस्टर-तीन फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन 14 मैच खेले गये.

By VIKASH NATH | July 14, 2025 6:00 PM
an image

पांचवें दिन 14 मैच खेले गये फोटो फाइल 14आर- खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. फोटो फाइल 14आर-5- खिलाडी व अतिथि. फोटो फाइल 14आर-6- मैच में पसीना बहाते खिलाडी. रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय में सीबीएसई क्लस्टर-तीन फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन 14 मैच खेले गये. दोनों मैच राधागोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान व छावनी फुटबॉल मैदान में खेलॉे गये. मैच की शुरुआत अंडर-19 में मनन विद्या मंदिर स्कूल रांची बनाम होली क्रॉस स्कूल हजारीबाग के बीच खेला गया. होली क्रॉस स्कूल 1-0 से जीतकर फाइनल में पहुंचा. विद्या भारती चिन्मया स्कूल जमशेदपुर बनाम टेंडर हर्ट स्कूल रांची के बीच मैच खेला गया. विद्या भारती चिन्मया स्कूल जमशेदपुर ने टेंडर हर्ट स्कूल रांची को 1-0 से पराजीत कर फाइनल में जगह पक्का किया. अंडर-17 के सेमी फाइनल मैच में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया बनाम दयावती मोदी स्कूल चांडिल व दूसरा मैच काशीडीह हाई स्कूल जमशेदपुर बनाम संत माइकल स्कूल पटना के बीच खेला गया. वहीं अंडर-14 के पहला सेमी फाइनल मैच विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया बनाम दयावती मोदी चांडिल स्कूल व दूसरा मैच संत माइकल स्कूल रांची बनाम जीबी आरसी बोधगया के बीच खेला गया. इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की. मौके पर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है, खेलो ऐसा कि इतिहास बन जाये, हर मुकाबला है खुद को साबित करने का. मुख्य अतिथि राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि हार मत मानो, हर पल खुद को बेहतर बनाओ. संस्था सचिव प्रियंका कुमारी ने भी सभी टीमों का हौंसला बढ़ाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version