झारखंड में कलयुगी बेटे की करतूत, बीमार मां को भगवान भरोसे छोड़कर चला गया महाकुं‍भ, प्लास्टिक चबा रही थीं बुजुर्ग

महाकुंभ के लिए झारखंड के कलयुगी बेटे की करतूत सामने आयी है. अपनी बीमार मां को घर में बंद कर वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कुंभ स्नान करने चला गया. दो दिनों से भूखी मां प्लास्टिक चबा रही थी. ससुराल से आयी बेटी भूखी मां को अपने साथ ले गयी.

By Guru Swarup Mishra | February 20, 2025 4:40 AM
an image

गिद्दी (रामगढ़)-सीसीएलकर्मी अखिलेश कुमार अपनी बीमार वृद्ध मां संजू देवी को अरगड्डा सुभाषनगर स्थित ए-टाइप क्वार्टर में ताला जड़ कर दो दिन पहले पत्नी और बच्चों के साथ स्नान करने के लिए महाकुंभ चला गया था. जाने से पहले उसने मां को खाने के लिए सिर्फ चूड़ा दे दिया था. वह चूड़ा भी खत्म हो गया था. दो दिनों से भूखी संजू देवी रो-रो कर बंद क्वार्टर में खाने के लिए तड़प रही थी. वह भूख मिटाने के लिए घर में रखा प्लास्टिक चबाने लगी थी. उनके रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां जुट गये. संजू देवी की पुत्री चांदनी भी वहां पहुंची. रामगढ़ पुलिस के आदेश पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत पासवान और मोहल्ले के अन्य लोगों ने ताला तोड़ा. इसके बाद संजू देवी को क्वार्टर से बाहर निकाला गया.
उनके पैर में जख्म था, जिससे वह परेशान थीं. भूख से संजू देवी की आवाज नहीं निकल रही थी और चल भी नहीं पा रही थीं. उनकी बेटी चांदनी अपनी मां को अपने साथ कहुआबेड़ा गांव स्थित ससुराल ले गयी. वहां पहुंचने पर सबसे पहले मां को खाना खिलाया. इसके बाद जख्म में मरहम लगाया.

भाई की करतूत से बहन नाराज


अपने भाई अखिलेश के इस कदम से बहन चांदनी भी नाराज है. उसने बताया कि भूख से मां टूट गयी. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही है. उसने कहा कि वह मां का इलाज कराएगी.

बुजुर्ग हैं, इसलिए नहीं ले गया महाकुंभ-अखिलेश कुमार


संजू देवी के पुत्र अखिलेश कुमार ने मोबाइल पर जानकारी दी कि सोमवार को पत्नी और बच्चों के साथ महाकुंभ के लिए निकला था. मां को खाना भी दे दिया गया था. वह वृद्ध हैं. इसलिए उन्हें वह अपने साथ महाकुंभ नहीं ले गया था. अखिलेश कुमार सिरका परियोजना में शॉवेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. उसे अनुकंपा पर नौकरी मिली है.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री रामदास सोरेन की बड़ी घोषणा, सरकारी शिक्षकों की होगी बंपर बहाली

ये भी पढ़ें: Weather Alert: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश और ओलावृष्टि के साथ चलेंगी तेज हवाएं, IMD का ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version