ड्यूटी के दौरान सीसीएलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला नियुक्ति पत्र

ड्यूटी के दौरान सीसीएलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला नियुक्ति पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:02 PM
an image

केदला. सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना में एसपीए के पद पर कार्यरत इजहार अंसारी की मौत कार्य के दौरान शुक्रवार की रात हो गयी. घटना के बाद यूनियन नेताओं व परिजनों ने नौकरी सहित अन्य मांग को लेकर शव को पीट ऑफिस के समक्ष रख कर बैठ गये. यूनियन, प्रशासन व प्रबंधन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें तय हुआ कि मृतक के छोटे बेटे सनाउर आलम नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके बाद परिजनों ने शव को उठा लिया. मृतक जिले के चमारो (चितरपुर) का निवासी था. मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि पाली में इजहार अंसारी की ड्यूटी लगायी गयी थी. अचानक रात नौ बजे उसकी तबीयत खराब हो गयी. प्रबंधन की पहल पर उसे इलाज के लिए टाटा स्टील वेस्ट बोकारो मुख्य अस्पताल में ले जाया गया. यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.मौके पर ओपी प्रभारी सदानंद कुमार, यूनियन के बसंत कुमार, बलभद्र दास, राजू महतो, रणविजय सिंह, चंद्रभानु प्रताप सिंह, कन्हैया रविदास व जेएलकेएम के मांडू विधानसभा प्रभारी बिहारी महतो लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version