रामगढ़ स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने पर गिरी महिला, मौत

रामगढ़ स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने पर गिरी महिला, मौत

By SAROJ TIWARY | April 30, 2025 11:39 PM
feature

रामगढ़. रामगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर मंगलवार रात दो बजे चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से धनधारपोखर निवासी सुमित्रा देवी (पति राकेश कुमार सिंह) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुमित्रा अपने मायके बिहार नवीनगर शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. वह मंगलवार को नवीनगर से ट्रेन 18612 वाराणसी -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर रामगढ़ लौट रही थी. इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर रात दो बजे रामगढ़ स्टेशन पहुंची. इस दौरान रात होने के कारण उसे नींद लग गयी. ट्रेन जब रामगढ़ स्टेशन से रांची के लिए खुली, तो उसकी नींद पति के फोन कॉल से टूट गयी. ट्रेन चलने पर वह नीचे उतरने लगी. इस दौरान वह असंतुलित होकर गिर गयी. ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसने से उसे चोट लगी. इससे उसकी मौत हो गयी. यात्रियों के हल्ला करने पर ट्रेन चालक दल ने ट्रेन रोक दी. गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रामगढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. बुधवार को दामोदर नद तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version