28 आर 1. बैठक में उपस्थित चेंबर के सदस्य. रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में (सत्र 2025-27) प्रथम वर्ष की तीसरी बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मंजीत साहनी ने की. बैठक में चेंबर अध्यक्ष ने पिछले दिनों किये गये कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. उन्होंने 22 जून को होने वाली चेंबर की वार्षिक आम सभा को लेकर सदस्यों से उनके विचार मांगे. सदस्यों ने आम सभा को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन करने व मुख्य अतिथि के नाम का प्रस्ताव दिया. मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी ने पत्रों की जानकारी दी. चेंबर उपाध्याय अमरेश गणक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर उप सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार सिंह, बिमल बुधिया, विनय कुमार अग्रवाल, सीपी संतन, अमित साहू, मुरारीलाल अग्रवाल, राहुल जैन पाटनी, विवेक अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, अभिजीत कुमार, नीलेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार सोनी, दीपक प्रसाद साहू, दिनेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, राम जी प्रसाद, शिव कुमार गुप्ता, रामधन शर्मा, रमेश बैंदिया, सुमित अग्रवाल, सुरेश बगड़िया, राजकुमार अग्रवाल, विशाल बासुदेव, अजय गुप्ता, महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज बंसल, मनोज कुमार अग्रवाल, नरेंद्र सिंह चमन, अरविंद गोयल, ओंकार मल्होत्रा, परमिंदर सिंह जस्सल, राम प्रवेश गुप्ता, मंजीत सिंह होरा, रमेश कुमार अग्रवाल, प्रवीण मुखर्जी, परमजीत सिंह, अनिल मित्तल, धीरज सिंह, किशोर जाजू, माणिक चंद जैन, परशुराम साहा, अधिवक्ता अनमोल सिंह, आदित्य गुप्ता, नरेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, सुरेंद्र सोबती उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें