बरकाकाना. रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड 25 में ईदगाह के चहारदीवारी निर्माण कार्य को मंगलवार को बंद करा दिया गया. निर्माण कार्य स्थानीय ग्रामीणों व हिंदू टाइगर फोर्स के अध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने बंद कराया. दीपक ने रामगढ़ उपायुक्त को पत्र लिख कर अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. श्री सिसोदिया ने बताया कि तेलियातू बस्ती के खाता नंबर 78, प्लॉट नंबर 710 गैरमजरूआ भूमि आठ डिसमिल है. यह सरकारी कागज में मस्जिद दिख रहा है. यह जांच का विषय है. गलत तरीके से सरकारी योजना को स्वीकृत करा कर चहारदीवारी करायी जा रही है. स्वीकृत योजना में जो भूमि की मापी दर्शायी गयी है, उससे दुगने भाग में चहारदीवारी करायी जा रही है. उन्होंने उपायुक्त से पूरे मामले की उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि चहारदीवारी का निर्माण गलत तरीके से कराया जा रहा है. निर्माण को लेकर ग्रामीणों को भी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. ज्यादा भूमि पर कार्य कराया जा रहा है. मौके पर सुदामा महतो, रामधारी महतो, रोहन महतो, सुरेश महतो, दिनेश महतो, गीता देवी, लाखो देवी, सुमन देवी, डालो देवी, मूर्ति देवी, रीता देवी, मालती देवी, गीता देवी, आशा देवी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें