पुलिस बल की निगरानी में शुरू हुआ छाई डैम का काम

पुलिस बल की निगरानी में शुरू हुआ छाई डैम का काम

By SAROJ TIWARY | July 9, 2025 11:34 PM
an image

:ग्रामीणों के विरोध के कारण वर्षों से रुका हुआ था काम. ::::जमीन के बदले मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास नहीं मिला है : ग्रामीण भुरकुंडा. बलकुदरा, जयनगर व रसदा गांव की छाई डैम जमीन पर बुधवार को पुलिस बल की निगरानी में पीवीयूएनएल प्रबंधन ने काम शुरू कर दिया. ग्रामीणों के पूर्व के विरोध को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. टकराव की संभावना को देखते हुए एसडीओ अनुराग तिवारी व एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में रामगढ़ जिले के करीब दर्जन भर प्रशासनिक पदाधिकारी, विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी सौ सशस्त्र बल के साथ यहां कैंप किये हैं. इसके कारण ग्रामीण मौके पर विरोध करने नहीं पहुंचे. इस जमीन पर सबसे पहले चहारदीवारी का काम शुरू किया गया. काम शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण बैठक कर आंदोलन के लिए गोलबंद हो रहे हैं. इस मामले पर बलकुदरा मुखिया विजय मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक करते हुए निर्णय लिया कि यदि काम को बंद नहीं किया गया, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. कहा गया कि जमीन के बदले मुआवजा, नौकरी, पुनर्वास नहीं मिला है. हमलोग इस मुद्दे पर वर्षां से संघर्षरत हैं. पिछले दिन उपायुक्त की अध्यक्षता में सांसद व विधायक की मौजूदगी में उक्त गांव के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी. इसमें कई मुद्दों पर निर्णय हुआ था, लेकिन इस मीटिंग के मिनट्स को लिखित रूप में नहीं दिया गया. उलटे बंदूक की नोक पर अब छाई डैम जमीन पर काम शुरू कर दिया गया है. प्रबंधन व प्रशासन माहौल को बिगाड़ना चाहता है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस क्षेत्र के किसान छाई डैम जमीन पर खेती कर अपनी जीविका चला रहे हैं. ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि किसी भी कीमत पर काम नहीं होने देंगे. बैठक में खुशबू देवी, विजय सोनी, सुरेश साव, रिंकू प्रसाद, रामजतन प्रजापति, बादल कुमार, पंचम साव, अनिल मुंडा, सुनील सोनी, देव प्रसाद मुंडा, अरविंद कुमार, खेदन मुंडा, दिलीप सोनी, उदयनाथ साव उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version