फोटो फाइल 9आर-11- छउ टीम को पुरस्कृत करते अतिथि. मंडा पूजा हमारी वर्षो पुरानी परम्परा का हिस्सा है : मनोज महतो रामगढ़. कोठार में शनिवार की रात श्रीश्री शिव मंडा पूजा समिति द्वारा धूमधाम से मंडा पर्व मनाया गया. इस दौरान पारंपरिक अनुष्ठान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भोक्ताओं नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर अपनी शिवभक्ति का परिचय दिया. मौके पर पंडित, चटिया व शिव भक्तों ने लोटन सेवा की. मंडा पूजा में अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो ने कहा कि मंडा पूजा हमारे पूर्वज हजारों वर्ष पूर्व से मनाते आ रहे हैं .कहा कि यह हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है जिसे सहेजकर रखने की जरूरत है. मौके पर बलरामपुर पुरूलिया व नुतनडी पुरुलिया की छऊ नृत्य टीम को अतिथि मनोज कुमार महतो ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव नारायण महतो, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, मिथिलेश विश्वकर्मा, सुखदेव महतो, द्वारिका पाहन, विनोद पाहन, सुरेंद्र राम, प्रभात मुंडा, सोहन चौधरी, कमलेश बेदिया, धीरज ठाकुर, राजन बेदिया, मुंशी महतो, प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें