बच्चों को अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत : निदेशक

चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवाल का मंगलवार को भव्य समापन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:19 PM
feature

तीन दिवसीय कार्निवाल का हुआ समापनफोटो फाइल : 24 चितरपुर एफ – समापन समारोह में शामिन निदेशक व अन्यफोटो फाइल : 24 चितरपुर जी – स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में शामिल बच्चे:- सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानितचितरपुर . चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवाल का मंगलवार को भव्य समापन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक भागीरथ कुमार, प्रधानाध्यापक रामनरेश सिंह, उप प्रधानाध्यापक श्वेता मिश्रा शामिल हुए. इस दौरान तीसरे दिन के विभिन्न इवेंट्स में विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल पहना कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. निदेशक ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य है. इन्हें विद्यालय में संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ बेहतर मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. ताकि बच्चे आगे चलकर मुकाम हासिल कर सकें. कार्निवाल में रांची, हजारीबाग, बोकारो व रामगढ़ जिला के लगभग 50 विद्यालयों से 1300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्निवाल को सफल बनाने में खेल शिक्षक आशीष कुमार सिंह, आनंद तिग्गा, शिव कुमार, अनिल कुमार, सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, सुमित कुमार, पूनम देवी, अनिता कुमारी सहित कई मौजूद थे.

एक नजर में प्रतियोगिता का परिणामस्लो साइकिल रेस सुपर सीनियर ग्रुप में प्रथम चंदन कुमार, द्वितीय मृत्युंजय कुमार, तृतीय नंदलाल प्रजापति, बैडमिंटन डबल सुपर सीनियर ग्रुप में प्रथम हर्ष कुमार, शिवम कुमार, द्वितीय बसंत कुमार और अंशु कुमार, ग्रुप डांस प्रथम लक्की ग्रुप, द्वितीय अंशु ग्रुप, तृतीय अनामिका ग्रुप, बैडमिंटन सिंगल सुपर सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम कशिश रानी, द्वितीय खिलंती कुमारी, तृतीय वर्षा कुमारी, सुपर सीनियर बालक वर्ग में प्रथम शिवम कुमार, द्वितीय हर्ष कुमार, तृतीय बसंत कुमार आदि इवेंट्स में प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन किया.

महर्षि परमहंस कॉलेज में मनाया गया क्रिसमस समारोह

रामगढ़. कोठार स्थित महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन हुहुआ में क्रिसमस समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस समारोह में महाविद्यालय के बीएड व डीएलएड सत्र 2023-25 व 2024-26 के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इस दौरान नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि यीशु मसीह को जन्म कैसे हुआ व क्यों क्रिसमस मनाया जाता है. क्रिसमस का शांति का संदेश का प्रतीक भी कहा जाता है. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें झूमर नृत्य, खोरठा नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान किया गया. इस दौरान जिला युवा महोत्सव व राम शोभा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में हुए खेल प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव व मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर चौरिया, डॉ नीलकमल सिंहा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

क्रिसमस एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने का प्रतीक : प्राचार्य

अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में क्रिसमस डे उत्सव मनाया गया

फोटो फ़ाइल संख्या 24 कुजू बी: कार्यक्रम में शामिल लोगकुजू. अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर में क्रिसमस डे उत्सव मनाया गया. जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस दौरान बच्चों ने यीशु के जन्मोत्सव को उत्साह पूर्वक मनाया. जबकि प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे सांता क्लाज के रूप में अपनी सहभागिता निभाए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एलकेजी से लेकर कक्षा टू एवं अन्य वर्ग के कुछ बच्चे भी शामिल थे. इस अवसर पर उच्च वर्ग के विद्यार्थियों ने क्रिसमस डे पर आधारित लघु नाटक कर उत्सव को जीवंत कर दिया, तो छोटे-छोटे बच्चों ने भी नृत्य- संगीत तथा भाषण के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत कर उत्सव में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एएन पाठक एवं कृष्ण मोहन झा के नेतृत्व में मनाया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी निशिकांत कर ने बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी तथा जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी दी. प्राचार्य ने कहा कि पर्व त्योहार हमें आपस जोड़ते हैं इसलिए हमें सभी धर्मों तथा उनके पर्व त्योहारों का सम्मान करना चाहिए. इस अवसर पर शिक्षिका रीता सिंह, पारोमिता विश्वास, शिक्षिका मौसमी बनर्जी, नीरज पाठक, आलोक चक्रवर्ती, सुजीत घोष, सुमित कुमार दास, जसमीत सिंह भूपेंद्र सोनी, पल्लवी आर्यानी आदि उपस्थित थे.

स्कॉलर्स हाई विद्यालय में नन्हें-नन्हें सांता-क्लोज ने दिया शांति व सौहार्द का संदेश

रामगढ़. रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित चाइल्ड वर्ल्ड-स्कॉलर्स हाई विद्यालय में मंगलवार को पूर्व भारत रत्न बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इसके साथ ही क्रिसमस मनाया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इन राष्ट्र भक्तों से देश गौरवान्वित होता रहा है. मौके पर विद्यालय की निर्देशिका गीतांजलि जाजू ने कहा कि हम हर साल क्रिसमस को एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन कर खुशी से मनाते हैं. यह दिन पूरे संसार में विशेष रुप से ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा वार्षिक क्रिसमस डे के रुप में मनाया जाता है. यह दिन ईसाईयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे इसे भगवान जीजस क्राईस्ट (ईसा मसीह) के जन्मदिवस के रुप में मनाते हैं. 25 दिसंबर एक धार्मिक व सांस्कृतिक समारोह के रुप में पूरे विश्व में मनाया जाता है. इस दिन के समारोह में सेंटा क्लाज द्वारा उपहार बांटना, क्रिसमस कार्डों का वितरण, क्रिसमस संगीत, क्रिसमस के गीतों को गाना, मोमबत्ती जलाना, चर्च में सेवा करना, विशेष भोजन का आयोजन, विशेष क्रिसमस लाईट आदि का महत्व है. चाइल्ड्स वर्ल्ड के नन्हे-नन्हे बच्चों ने सैंटा क्लॉस की सुंदर व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर सभी को मंत्र-मुग्ध किया. इस कार्यक्रम में कक्षा मोंटेसरी वन से प्रथम द्वितीय तृतीय तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यालय के चेयरमैन गोपाल जाजू ने क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावक व शहरवासियों को शुभकामना दी.

मैक्स टीचर्स ट्रेनिंग में मैरी क्रिसमस का आयोजन

रामगढ़. बिजुलिया रामगढ़ स्थित मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग महाविद्यालय में मंगलवार को मेरी क्रिसमस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया. इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद किशोर के द्वारा क्रिसमस के बारे में विशेष जानकारी दी गयी. इस अवसर पर बीएड व डीएलएड के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. प्राध्यापकों के द्वारा भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवेश शर्मा, दिव्या कुमारी, रतन शर्मा, डॉ बिंदु कुमारी, डॉक्टर अंजनी कुमारी, सुधा कुमारी, धर्मेंद्र गुप्ता, हरिश्चंद्र साहू, सुगापति मरांडी, रुना मित्रा, नोरीन स्वाति कुजूर, स्वाति कुमारी, गुलशन कुमार, नीतू कुमारी, बबलू कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा.

किड्स वर्ल्ड हाई स्कूल में विंटर कार्निवल फैट का आयोजन

रामगढ़. बाजारटांड स्थित किड्स वर्ल्ड हाई स्कूल में विंटर कार्निवल फैट का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने संता क्लास का रूप धरकर लोगों का मनोरंजन किया. बच्चों के अलग-अलग शांता क्लास के रूप ने सभी का मन को मोहा. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने चाऊमीन, चार्ट, गोलगप्पे, मंचूरियन जैसे लजीज व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया. विंटर कार्निवल फैट के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नेहा कुमारी, इंचार्ज अविनाश कुमार, संस्थापक भीम प्रसाद, विद्यालय के निर्देश आनंद कुशवाहा ने विद्यालय के बच्चों से केक कटवाया. बच्चे शांता क्लास की पोशाक में काफी खुश दिखाई दे रहे थे. इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज अविनाश कुमार, शिक्षिका तान्या गुप्ता, अर्चना साहनी, पूजा अग्रवाल, राजश्री पांडे, प्रगति, ज्योति, शिक्षक रमेश विश्वकर्मा, संजय कुमार, शिक्षिका प्रियंका, रिया, कोमल, इशिका, निधि, पूजा, वर्षा, काजल, दीपिका, शोभा, सरोज, पूजा व विद्यालय के समस्त बच्चे मौजूद थे.

प्रभु यीशु ने प्रेम का संदेश दिया

बरकाकाना. एसवीडी बरकाकाना में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग के साथ पिकनिक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा क्रिसमस केक काट कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक संजय कुमार उपस्थित थे. संकल्प विंग के बच्चों द्वारा जिंगल वेल जिंगल वेल तथा अन्य क्रिसमस गीत को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. वही सांता क्लोज के वेश धारण कर बच्चों ने सभी को क्रिसमस का संदेश दिया. जिसके बाद सामूहीक पिकनिक की शुरुआत की गयी. निदेशक श्री कुमार ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पिकनिक का मकसद शैक्षणिक दिनचर्या से ब्रेक लेना व बच्चों के बीच सामाजिक संपर्क बढ़ाना होता है. इस दौरान सांता क्लॉज के वेश में प्रथम सत्यम, द्वितीय संस्कार तथा तृतीय रणविजय रहे, परी के वेश में प्रथम शिवन्या, द्वितीय एलीना, तृतीय दिशा रही.

आर्मी पब्लिक स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे

क्रिसमस आज, केदला में सजाए गए गिरजाघर

केदला. प्रभु यीशु का जन्मोत्सव और मसीही धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस बुधवार को कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जायेगा. क्रिसमस को लेकर लोगों ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है. झारखंड 15 नंबर, भेलगढ़ा, केदला नगर के गिरजाघरों को बेहतर ढंग से सजाया गया है. इसमें यीशु के जन्म से संबंधित घटनाक्रम को आकर्षण ढंग से प्रदर्शित की गई है. इससे पहले कई स्थानों व गिरजाघरों में क्रिसमस गैदरिंग का कार्यक्रम संचालित हो रहा है. इस क्रम में सांताक्लाज के रूप में बच्चों को विविध उपहार देने का सिलसिला भी चल रहा है. वही इस त्योहार को लेकर मसीही समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों को बेहतर ढंग से सजाने का काम किया है. क्रिसमस के अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का भी आयोजन किया जायेगा. पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version