जानकारी के अनुसार, चितरपुर- रजरप्पा मोड़ निवासी राजेश कुमार सोमवार सुबह लगभग 9 बजे खुद का एक वीडियो अपने बहनोई कतरास निवासी रंजन सिंह को भेजा है. जिसमें राजेश ने कहा है कि कर्ज के तले दबे होने के कारण हम बहुत परेशान हैं. 10 से 12 लाख रुपये के ऊपर बैंक से लेकर बाहर तक का मेरे ऊपर कर्ज है. मैं अपनी जिंदगी को खत्म करने जा रहा हूं. ताकि घर- परिवार को बचाने के लिए यह सही कदम है.
राजेश अपने वीडियो में बताया कि पहले भी घरवालों का 15-20 लाख रुपया बर्बाद कर चुका है. अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. बताते चले कि राजेश रजरप्पा प्रोजेक्ट के माइनस टाइप शॉपिंग सेंटर में आदर्श मेडिको चलाता है. उधर, इस वीडियो को देखने के बाद परिजनों के अलावे इसके दोस्त- यार भी इसे ढूंढने में लगे हैं.
Also Read: दीपावली एवं छठ में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वाले हो जायें सावधान, वर्ना होगी कार्रवाई, जिला प्रशासन करेगा औचक निरीक्षण
घर से कार से निकला है राजेश
राजेश के छोटे भाई मुकेश सिंह ने बताया कि वह सोमवार सुबह लगभग 9 बजे वैगानर कार (JH02- 9991) से निकला है. इसके बाद वह अपना एक वीडियो बहनोई को भेजा है. इसके बाद से वे लापता है. इनकी काफी खोजबीन की जा रही है, लेकिन वे नहीं मिले हैं. मुकेश ने बताया कि भाई ने कभी भी कर्ज की बात घर में नहीं बतायी है. इस संदर्भ में उन्होंने रजरप्पा थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की सूचना दी गयी है. उन्होंने पुलिस से अपने भाई को खोजने की गुहार लगायी है.
डेमोटांड़ में गाड़ी में सोया मिला राजेश
मरने की धमकी देकर घर से निकला राजेश कुमार को सोमवार देर रात डेमोटांड़ से सही सलामत बरामद कर लिया गया है. वह अपनी कार में सोया हुआ मिला. बताया जाता है कि रामगढ़ पुलिस के टेक्निकल सेल की मदद से उसके फोन को ट्रेस किया गया. इसके बाद लोकेशन पता करके उसके परिजन डेमोटांड़ पहुंचे. इसके मिलने की पुष्टि इसके भाई मुकेश ने की है
Posted By : Samir Ranjan.