बालक वर्ग में आकाश अनिल, गुलाब अहमद व बालिका वर्ग में अंजलि, सीनी बोदरा चुने गये. रामगढ़. रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गुरुवार को स्टूडेंट काउंसिल चुनाव के परिणाम की घोषणा हुई. बालक वर्ग में आकाश अनिल दास, गुलाब अहमद अंसारी व बालिका वर्ग में अंजलि कुमारी, सीनी बोदरा चुने गये. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने कहा कि छात्र परिषद महाविद्यालय का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह प्रशिक्षुओं को निर्णय प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर देता है. परिषद के सदस्य साथियों की सेवा करने के साथ-साथ नेतृत्व, टीमवर्क व संचार कौशल भी विकसित करते हैं. आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार पांडेय ने कहा कि कक्षा प्रतिनिधि महाविद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच पुल की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने चयनित प्रशिक्षुओं को शुभकामना दी. मौके पर शिवानी कुमारी, सुनीति बाला चंद्रा, अनिल कुमार प्रजापति, प्रज्ञा आदित्य, मनोज, सुरेश, सौरभ, अंजलि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें