वेस्ट बोकारो में यूनियन चुनाव को लेकर आमसभा

वेस्ट बोकारो में यूनियन चुनाव को लेकर आमसभा

By SAROJ TIWARY | March 22, 2025 9:57 PM
an image

घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में होने वाले राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सांगठनिक चुनाव को लेकर चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम ने शनिवार को वेस्ट बोकारो का दौरा किया. मौके पर यूनियन ऑफिस के सभागार में यूनियन के निवर्तमान पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों व आम सदस्यों के बीच आम सभा हुई. सभा की अध्यक्षता चुनाव पर्यवेक्षक सीसीएल रीजनल कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष अंजनी कुमार त्रिपाठी ने की. उन्होंने कहा कि संगठन के संविधान के मुताबिक यहां यूनियन का चुनाव होना है. इसके लिए यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने तीन चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. चुनावी प्रक्रिया के तहत हमलोग यहां आये हैं. आम सभा में प्राप्त सुझाव के मुताबिक निष्पक्ष चुनाव होगा. यूनियन के वर्तमान सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि 12 मार्च को वर्तमान यूनियन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. अब चुनाव होना है. वेस्ट बोकारो में महिला कर्मचारियों की संख्या करीब 25 प्रतिशत हो गयी है. ऐसे में संगठन में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाये. वर्तमान अध्यक्ष महेश प्रसाद ने कहा कि अभी रमजान का महीना चल रहा है. इसके बाद चैत्र नवरात्रि व रामनवमी का त्योहार है. इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव की तिथि तय होनी चाहिए. पूर्व अध्यक्ष मोहन महतो ने कहा कि चुनाव एक ही चुनाव चिह्न पर हो. डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि यूनियन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. ऐसे में जल्द चुनाव होना चाहिए. श्रीराम गोप, प्रदीप कुमार मिश्रा, संजय कुमार सिंह, विनोद प्रसाद, किशुन प्रसाद, अशोक प्रसाद, विनोद कुमार, पप्पू सिंह, शंभु कुमार सौरभ, बबन झा, डीएन मांझी, अनिल महतो, ललन कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे. चुनाव पर्यवेक्षक ने निष्पक्ष चुनाव कराने का भरोसा दिलाते हुए लोगों के विचारों को केंद्रीय नेता से अवगत करा कर चुनाव की तिथि की घोषणा करने को कहा. चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम में अंजनी कुमार त्रिपाठी, हरेंद्र कुमार सिंह, शिवनंदन चौहान, आशीष चक्रवर्ती शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version