रामगढ़. रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर रजरप्पा क्षेत्र के भुचुंगडीह के काेयले में लगी आग से होने वाली क्षति के संबंध में अवगत कराया. विधायक ने कहा कि काेयले में लगी आग से वन्य जीवन व सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है. वन विभाग द्वारा लगाये गये सैकड़ों पौधे प्रभावित हो रहे हैं. आम लोगों में भय है. हजारों टन कोयला जल कर राख हो चुका है. आग की लपट अब भी जमीन के अंदर है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. गोला रेलवे साइडिंग में वर्षों से अवैध रूप से भंडारित कोयले में भी आग लग गयी है. मुख्यमंत्री ने विधायक को तत्काल प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें