सीएमडी ने कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

सीएमडी ने कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

By SAROJ TIWARY | April 26, 2025 11:59 PM
feature

उरीमारी. सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने शनिवार को बरका-सयाल क्षेत्र पहुंचकर विभिन्न खदानों का निरीक्षण किया. जीएम अजय सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने न्यू बिरसा परियोजना, उरीमारी में आशीर्वाद आउटसोर्सिंग कंपनी, सयाल डी परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी आरए माइनिंग के कार्यों की जानकारी ली. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीएमडी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बरका-सयाल को जो टारगेट मिला है, उसे पूरा करने में हरसंभव सहयोग किया जायेगा. उन्होंने बरसात से पूर्व निर्धारित ओबी उत्पादन के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश जीएम को दिया. बरसात से पहले ज्यादा से ज्यादा कोयला का संप्रेषण करने की बात कही. सीएमडी ने सयाल डी परियोजना को मिले नौ मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. सीएमडी ने पिछले वर्ष में बरका-सयाल में रिकॉर्ड उत्पादन होने पर अधिकारियों को बधाई दी. कहा कि सभी लोग टीम वर्क के साथ आगे भी टारगेट को पाने की पूरी कोशिश करें. मौके पर बिरसा पीओ सुबोध कुमार, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, सयाल पीओ एसएस सिंह, सौंदा डी पीओ रामेश्वर मुंडा, संजय कुमार, मैनेजर पीके सेन गुप्ता, मैनेजर राजेश प्रियदर्शी, मैनेजर अशरत खान, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी एनके सिंह, एसओ इएंडएम अमरेंद्र कुमार, आशीर्वाद के मैनेजर दिवाकर विश्वकर्मा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version