मांडू विस क्षेत्र में इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज स्थापना करने की मांग गिद्दी. मांडू विधायक निर्मल महतो ने कोल इंडिया के चेयरमैन से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा. मांडू विधायक ने मांडू विस क्षेत्र के विकास व रोजगार सृजन से जुड़ी कई मांगों को उनके समक्ष रखा. मांडू विधायक निर्मल महतो ने क्षेत्र के युवाओं को उच्चस्तरीय तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मांडू विधानसभा क्षेत्र में इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा, बल्कि स्थानीय युवकों को अवसर भी मिलेगा. उन्होंने बंद पड़ी कोलियरियों को पुन: चालू कराने की मांग की. कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. करमा कोलियरी में घटित घटना से भी उन्हें अवगत कराया. उन्होंने सीसीएल में पूर्व की भांति सुरक्षा जवानों को लेने तथा पुंडी कोलियरी के संदर्भ में भी उन्हें अवगत कराया. कोल इंडिया के चेयरमैन ने उनकी सभी मांगों पर उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें