रामगढ़. काेयला मंत्रालय भारत सरकार ने रामगढ़ जिले के कैप्टिव कॉमर्शियल नन ऑपरेशनल कोल ब्लॉक की समीक्षा की. समीक्षा के बाद कोल ब्लॉक को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया. बताया कि करमा सुगिया क्लोज माइन ब्लॉक एम/एस जेएसएमडीसी लिमिटेड को भूमि का कुल रकबा 99.16 एकड़ आवंटित है. वर्ष 2020 में ऑल कोटेशन आर्डर प्राप्त है. इस वर्ष तीन जनवरी को माइनिंग लीज के लिए आवेदन दिया गया है. विभाग ने सात अप्रैल को प्रस्ताव प्रेषित किया है. बूढ़ाखाप स्मॉल पैच कोल माइन श्रेष्ठता माइंस प्राइवेट लिमिटेड को भूमि का कुल रकबा 143.32 एकड़ आवंटित किया गया है. बसंतपुर कोल ब्लॉक के लिए कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आठ जून 2023 को विजिटिंग ऑर्डर प्राप्त है. आठ अगस्त 2023 को जिला खनन कार्यालय, रामगढ़ में माइनिंग लीज के लिए आवेदन दिया गया है. इस वर्ष 11 अप्रैल को विभाग ने प्रस्ताव प्रेषित किया है. टोकीसूद ब्लॉक टू कोल माइन एम/एस ट्वेंटी फस्ट सेंचुरी प्राइवेट लिमिटेड को भूमि का कुल रकबा 470.53 एकड़ आवंटित है. पतरातू अंचल अंतर्गत टोकीसूद ब्लॉक -टू कोल माइन के लिए कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आठ फरवरी 2023 को विजिटिंग ऑर्डर प्राप्त है. आवेदक द्वारा तीन जुलाई 2023 को जिला खनन कार्यालय, रामगढ़ में माइनिंग लीज के लिए आवेदन दिया गया है. आठ अप्रैल 2024 को विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है. इस माह के अंत तक पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जन सुनवाई कर ली जायेगी. भू-अर्जन अधिनियम 2013 के अंतर्गत कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें