भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड के लबगा में पीवीयूएनएल द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत बहुद्देशीय सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशनलाल चौधरी, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह व मुखिया किरण देवी ने किया. भवन का निर्माण करीब 74 लाख से हुआ है. इसमें हॉल, रूम, बाथरूम, किचन व अन्य जरूरी निर्माण शामिल है. सांसद ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से लोगों को विवाह व अन्य कार्यों में सुविधा होगी. सामुदायिक भवन विकास कार्यों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. लोकसभा क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न कंपनियों द्वारा विकास कार्य कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि भवन बनने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. कंपनी के आरके सिंह ने कहा कि कंपनी आसपास क्षेत्रों के विकास में हर संभव कदम उठा रही है. भवन बनने से विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में सुविधा होगी. मौके पर राकेश प्रसाद, प्रवीण मेहता, रंजीत पांडेय, राधेश्याम अग्रवाल, जिला दिशा सदस्य कुमेल उरांव, राजाराम प्रजापति, राकेश सिन्हा, लालू महतो, योगेश दांगी, पूनम देवी, सतीश मोहन मिश्रा, देवेंद्र सिंह, अखिलेश प्रसाद, अमरेश सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, राकेश शर्मा, शैलेंद्र कुमार, सागर दांगी, सन्नी कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें