नहीं रहे कॉमरेड मिथिलेश सिंह, 71 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस, एके रॉय के थे अनुयायी

Comrade Mithilesh Singh: कॉमरेड मिथिलेश सिंह का आज निधन हो गया. वे 71 वर्ष के थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. वह कॉमरेड एके रॉय के अनुयायी और वामपंथी विचारधारा के प्रबल समर्थक थे. सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) की झारखंड राज्य कमेटी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

By Guru Swarup Mishra | July 11, 2025 5:48 PM
an image

Comrade Mithilesh Singh: रामगढ़-कॉमरेड मिथिलेश सिंह नहीं रहे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 71 वर्ष के थे. कॉमरेड एके रॉय के अनुयायी और वामपंथी विचारधारा के प्रबल समर्थक थे. सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) की झारखंड राज्य कमेटी ने अपने अध्यक्ष और सीटू के पूर्व अखिल भारतीय जनरल काउंसिल सदस्य कॉमरेड मिथिलेश सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

वामपंथी विचारधारा के थे प्रबल समर्थक


कॉमरेड मिथिलेश सिंह कम उम्र में ही ट्रेड यूनियन आंदोलन में शामिल हो गए थे और वामपंथी विचारधारा के प्रबल समर्थक थे एवं कॉमरेड एके रॉय के अनुयायी थे. उन्होंने अविभाजित बिहार विशेष रूप से वर्तमान उत्तरी छोटानागपुर के बड़े क्षेत्रों में, कोयला श्रमिकों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के असंगठित श्रमिकों को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: बलियापुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन से भिड़े ग्रामीण, हथियार लेकर किया विरोध

अस्वस्थता के बावजूद ट्रेड यूनियन आंदोलन में रहे सक्रिय


कॉमरेड मिथिलेश सिंह अस्वस्थता के बावजूद ट्रेड यूनियन आंदोलन में तब तक सक्रिय रहे जब तक कि वे गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ गए. इनके निधन से ट्रेड यूनियन ने एक वरिष्ठ, लोकप्रिय, अग्रिम पंक्ति के अनुभवी नेता को खो दिया है. यह एक बड़ी क्षति है. सीटू झारखंड राज्य कमेटी के महासचिव बिश्वजीत देब ने जानकारी दी है कि सीटू के उपाध्यक्ष और सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सीटू कोषाध्यक्ष अनिर्बान बोस और सीटू के राज्य कमिटी सदस्य समीर दास और अमल आजाद उनके आवास रामगढ़ के गिद्दी के लिए रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: Fake Liquor Factory: झारखंड के गिरिडीह में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, घर का मालिक समेत 3 अरेस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version