चितरपुर. चितरपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को कांग्रेस प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर शामिल हुए. इस दौरान संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. पार्टी के सिद्धांतों को जन – जन तक पहुंचाने की बात कही गयी. श्री अनवर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की पहचान है. इसके बाद प्रखंड अध्यक्ष एहसान उल्लाह के नेतृत्व में संगठन सृजन के तहत कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें जितेंद्र बेदिया और मायल मुखिया फिरोज अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया गया. शशिकांत सिंह, मालती देवी, देवचरण करमाली, गोपाल महतो, रमेश घासी, बालेश्वर राम, इम्तियाज अंसारी, इकबाल हुसैन, फैसल अहमद, आफताब हुसैन को महासचिव नियुक्त किया गया. श्री अनवर एवं प्रखंड अध्यक्ष श्री उल्लाह ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जका उल्लाह, दिनेश महतो, मो साजिद मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें