Video: रामगढ़ के पतरातू कोयला एंट्री गेट पर फायरिंग, रंगदारी की मांग

Crime News Ramgarh: रामगढ़ के पतरातू में रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना हुई है. घटना पतरातू थाना क्षेत्र के कोयला एंट्री गेट पर हुई है. फायरिंग के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जिस जगह अपराधियों ने फायरिंग की है, वहां 5 कारतूस मिले हैं. फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने राहुल गैंग का पर्चा छोड़ा है.

By Mithilesh Jha | April 17, 2025 10:53 AM
an image

Crime News Ramgarh|पतरातू (रामगढ़), अजय कुमार : रामगढ़ जिले के पतरातू में फायरिंग क घटना हुई है. बदमाशों ने रंगदारी की भी मांग की है. पतरातू थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के पास कोयला एंट्री के चेक पोस्ट पर फायरिंग की यह घटना हुई है. घटना बुधवार देर पतरातू रेलवे गेट के समीप रेलवे साइडिंग कोयला एंट्री गेट के चेक पोस्ट पर करीब 11:55 बजे हुई.

पतरातू गुड्स शेड दामोदर मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजानन प्रसाद कोयला लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते हैं. उनसे रंगदारी की मांग की गयी है. घटनास्थल से पुलिस को गोली के 5 खोखे बरामद हुए हैं. घटनास्थल पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि गोली चलाने वाले दो लोग बुलेट से आये थे.

गोली चलाने के बाद अपराधियों ने राहुल गैंग के नाम से पर्चा छोड़ा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले अपराधी राहुल गैंग के सदस्य हैं. इस घटना के बाद से कोयले की ठुलाई क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पतरातू पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें

17 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

ये है मिसिर बेसरा का बंकर, इसी में रहता था खूंखार नक्सली, सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है चक्रवात, 4 जिलों में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version