..सावन की पहली सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रामगढ़ शहर व आसपास के क्षेत्रों में पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु महिला व पुरुष अपने-अपने नजदीकी शिवालयों में पहुंचे

By VIKASH NATH | July 14, 2025 6:09 PM
an image

फोटो फाइल 14आर-7- शिवालयों में जलाभिषेक करती श्रद्धालूओं की भीड़. फोटो फाइल 14आर-8- मंदिर परिसर के बाहर उमड़ी श्रद्धालूओं की भीड़. हर-हर महादेव, बम-बम भोले शंकर आदि जयघोषों से गुंजता रहा क्षेत्र मंदिर की घंटी दिन भर बजती रही, रामगढ़. रामगढ़ शहर व आसपास के क्षेत्रों में पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु महिला व पुरुष अपने-अपने नजदीकी शिवालयों में पहुंचे. इस दौरान भगवान शंकर के नारे लगाये गये. हर हर शंभू, बोल बम, हर-हर महादेव का उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था. मंदिर की घंटी दिन भर बजती रही. रामगढ़ शहर के बुढवा महादेव, शंकर शंभु शिवालय, कोयरी टोला शिवालय, पारसोतिया शिवालय सहित सभी शिवालयों में भक्तों की कतार लगी रही. यह कतार सुबह से शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा. इस दौरान श्रद्धालु महिला-पुरुष व बच्चों ने शिवालयों में बेल पत्र, फूल व जल का अर्पण किया. भगवान शंकर से श्रावन माह में आशीष मांगा. शहर से सटे कैथा के प्राचीन शिवालय में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान मंदिर परिसर में मेला सा माहौल बन गया. मंदिर क्षेत्र में दर्जनों दुकानें लगा कर पूजन सामग्री बेची गयी. मंदिर परिसर में पहुंचने वाले श्रद्धालु पूजन सामग्री की खरीद की. शिवालय में जाकर जलाभिषेक किया. भक्ति भाव के साथ युवाओं व श्रद्धालुओं ने त्रिपूंड लगवाया. सभी शिवालयों में सुबह से ही पूजारियों व मंदिर समिति के पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के लिये पूरी निष्ठा से लगे हुए थे. इधर समय-समय पर रामगढ़ पुलिस की गश्ती टीम ने भी विधि-व्यवस्था को देखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version