डीएवी बरकाकाना में साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनआंदोलन कार्यक्रम

डीएवी बरकाकाना में साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनआंदोलन कार्यक्रम

By SAROJ TIWARY | June 26, 2025 11:55 PM
feature

बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनआंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतरातू के एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने साइबर अपराध से बचाव व सावधानियों पर बच्चों को जागरूक किया. एसडीपीओ ने कहा कि साइबर अपराधी डर व लोभ का ही फायदा उठा कर आपके साथ ठगी करते हैं. साइबर अपराधी जब आपको फोन के माध्यम से डराने की शुरुआत करते हैं, तो बिना सोचे-समझें आप पैनिक हो जाते हैं. आपकी जल्दबाजी से ही साइबर अपराधी आपको फंसा लेते हैं. साइबर फ्रॉड की जानकारी तत्काल 1930 पर करना चाहिए. फ्रॉड के आधे घंटे के अंदर 1930 पर कॉल करने के बाद संबंधित एजेंसी सक्रियता के साथ अपने कार्य में लग जाती है. जिस एकाउंट में आपके खाते से पैसे ट्रांसफर होते हैं, उस खाते को तत्काल फ्रिज कर दिया जाता है. थोड़ा समय जरूर लगता है, लेकिन पीड़ित को उसका लाभ मिलता है. साइबर अपराध से बचने का एक मात्र तरीका सतर्क रखना व धैर्य रखना है. श्री गोस्वामी ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट कुछ नहीं होता है. यह डराने का एक तरीका है. पुलिस को जब भी आपसे किसी मामले में पूछताछ करनी होगी, पुलिस आपको नोटिस देकर या फिर स्वयं पुलिस जाकर आपसे पूछताछ करेगी. एसडीपीओ ने प्रभात खबर के साइबर अपराध के खिलाफ जनआंदोलन कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगा. कार्यक्रम का संचालन वीणा सिंह ने किया. मौके पर विनय पांडेय, अनामिका सेनगुप्ता, सूर्या सिंह, नीरज कुमार उपस्थित थे.

नये-नये हथकंडे अपनाते हैं साइबर अपराधी : एसडीपीओ ने बताया कि समय के साथ साइबर अपराधी नये हथकंडे अपनाते हैं. बैंक केवाइसी, सिम बंद होना आदि पुराने हथकंडों को छोड़ कर अपराधी पुलिस के वरीय अधिकारी, सीबीआइ कोर्ट, जज बन कर तथा तथाकथित अधिकारी व काेर्ट रूम में बैठे होने के साथ वीडियो कॉल कर आपको डराने की शुरुआत करते हैं. साइबर ठग चालाकी के साथ आपकी कमजोरी को पकड़ कर पैसों की डिमांड करते हैं और केस से बचा लेने का भरोसा दिलाते हैं. उन्होंने बताया कि आपके द्वारा अंजाने लिंक को क्लिक करने के बाद साइबर अपराधी आपके मोबाइल से आपका डाटा हैक कर लेते हैं. इसके बाद नयी तकनीक का इस्तेमाल कर गंदी तस्वीर में दूसरे की जगह आपकी तस्वीर लगा कर आपके कांटेक्ट को भेजने की धमकी देकर साइबर ठगी करते हैं. साइबर अपराधी आपकी भावना के साथ खिलवाड़ करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर निजी जानकारी, फोटो, लाइव लोकेशन शेयर नहीं करने की सलाह दी.

साइबर अपराध पर बच्चों ने पूछे सवाल : 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने सवाल पूछे. छात्रा स्मृति रानी, अजरा जोया हुसैन, अराध्या सिन्हा, अक्षता कुमारी, छात्र अक्षत कुमार, शिरीष राज ने एसडीपीओ से सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप से जुड़े कई सवाल और बचने के उपाय पूछे. बच्चों ने कहा कि कुछ साथी लिंक भेज कर बेवजह परेशान करते हैं. अभद्र भाषा का प्रयोग सोशल मीडिया में करते हैं. फोटो में तकनीक का इस्तेमाल कर गंदे फोटो लगाते हैं. यह अपराध की श्रेणी में आता है. एसडीपीओ ने बताया कि इस तरह के कृत्य को साइबर बुलिंग कहा जाता है. उन्होंने बच्चों को ओटीसी शेयर नहीं करने, हर तीन माह में पासवर्ड को बदलने, सोशल साइड के एकाउंट को हमेशा लॉक रखने की बात कही.

नशा का सेवन कैरियर को समाप्त कर सकता है : बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने कहा कि नशे के सौदागर स्कूली बच्चों को शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रलोभन देकर बच्चों को नशे में फंसा कर उन्हें उनके लक्ष्य से दूर कर रहे हैं. आप जब अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने की दिशा में मेहनत करते हैं, तो आपको थकान नहीं होगी. तब आप थकान व अपनी असफलता को छिपाने के लिए नशा करने की ओर प्रेरित होते हैं. श्री वर्मा ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर अपनी तैयारी करने व अपने आस-पास में नशा के लिए प्रेरित करने वाले व उसका व्यवसाय करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की. ओपी प्रभारी ने लोगों को नशा से बचने तथा इसके खिलाफ अभियान में सहयोग करने की शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version