डिजिटल युग में साइबर क्राइम व फ्रॉड से बचने के लिए रहें सतर्क : एसडीपीओ – A

डिजिटल युग में साइबर क्राइम व फ्रॉड से बचने के लिए रहें सतर्क : एसडीपीओ - A

By SAROJ TIWARY | July 11, 2025 11:54 PM
feature

प्रभात खबर ने किया साइबर अपराध के खिलाफ जन आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन, आइपीएस ने बच्चों को किया जागरूक.

प्रतिनिधि, भुरकुंडा

औरों को भी जागरूक बनायें : प्रवीण : स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि पहले अपराधी आपके घर में आकर लूटपाट करते थे, लेकिन आज के डिजिटल युग में अपराधी घर में बैठे-बैठे किसी को लूट लेते हैं. साइबर अपराध व ठगों के जाल में फंसने से बचने के लिए हमेशा सजग रहें. अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें.

साइबर हाइजीन को अपनायें : एसडीपीओ ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को साइबर हाइजीन की जानकारी देते हुए कहा कि इसे अपनी आदत में शामिल करें. अपने डिजिटल उपकरणों, नेटवर्क और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अपनायी जाने वाली अच्छी आदतों को अपनायें. मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें. उसे नियमित अंतराल पर बदलते रहें. एंटीवायरस व फायरवॉल का उपयोग करें. संदिग्ध ई मेल और लिंक पर क्लिक करने से बचें, सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें. समय -समय पर अपने डेटा का बैकअप लेते रहें. अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग को सही रूप से मैनेज करें. सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय सावधानी बरतें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें.

आपके नाम से कितना सिम एक्टिव है, इसकी जांच करें : एसडीपीओ ने कहा कि आपके नाम से कितना सिम एक्टिव है, इसे जरूर चेक करें. इसके लिए उन्होंने tafcop.sancharsaathi.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी. बताया कि यहां पर यह देखा जा सकता है कि आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं. यदि लिस्ट में कोई ऐसा भी नंबर दिखता है, जो आपकी जानकारी में नहीं है, तो उसे यहां से बंद करने का रिक्वेस्ट किया जा सकता है. उन्होंने साइबर बुलीइंग, फिशिंग, महिला और बाल अपराध, यूपीआइ फ्रॉड, तो फैक्टर ऑथेंटिकेशन, ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन, एकाउंट हैकिंग, साइबर स्टॉकिंग, फेक जॉब और इंटर्नशिप, डिजिटल फूटप्रिंट, फेक वेबसाइट पहचान के तरीकों की जानकारी दी. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एसडीपीओ से साइबर क्राइम से जुड़े कई सवाल भी पूछे. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजकुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार कुमार आलोक ने किया. इस अवसर पर सुरेंद्र प्रसाद, मो इस्लाम, अंकित विश्वकर्मा, नाजिया तौहिद, सोनम खातून, मम्पी पॉल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version