घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने बीती रात केदला गुरुटांड़ कामदेव नोनिया के आवास में छापामारी कर दहेज हत्या मामले में पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मृतका के पति दीपक नोनिया उर्फ दीपक कुमार (29 वर्ष), सबिता देवी (32 वर्ष) व राजू नोनिया उर्फ राजू कुमार (32 वर्ष) शामिल हैं. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला गुरुटांड़ में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता लक्ष्मी देवी (22 वर्ष) का शव मिला था. इस मामले में मृतका के भाई के लिखित बयान पर मृतका के पति दीपक नोनिया, ससुर कामदेव नोनिया, भैसुर राजू नोनिया, ननद सोनिया देवी व प्रतिमा देवी, ननदोषी जुगेश नोनिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के भाई मिथुन कुमार ने वेस्ट बोकारो ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी बहन लक्ष्मी का विवाह 2023 में केदला गुरुटांड़ निवासी दीपक नोनिया (पिता कामदेव नोनिया) के साथ कतरासगढ़ के लिलोरी मंदिर में हुआ था. शादी में लड़का पक्ष के कहने के अनुसार छह लाख रुपये दिये गये थे. बाइक भी दी गयी थी. इसके बाद और दो लाख रुपये की मांग करते हुए दबाव दिया गया. आरोप के मुताबिक लक्ष्मी के साथ मारपीट कर हत्या की गयी है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें