पथ निर्माण विभाग ने सीसीएल प्रबंधन को भेजा है प्राक्कलन, खर्च आयेगा 28 लाख गिद्दी-नयामोड़ मार्ग के लिए हो रही है डीपीआर की तैयारी, सर्वे का कार्य पूरा गिद्दी. मांडू विधायक निर्मल महतो व बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी की पहल से पथ निर्माण विभाग अब गंभीर हुआ है. पथ निर्माण विभाग ने सीसीएल प्रबंधन को गिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल मरम्मत के लिए प्राक्कलन व इसकी तकनीकी स्वीकृति भेज दिया है. सीसीएल प्रबंधन अब मरम्मत के लिए आगे की प्रक्रिया कर सकता है. पथ निर्माण विभाग, रामगढ़ के आला पदाधिकारी प्रशांत कौशिक ने कहा कि दामोदर पुल मरम्मत के लिए प्रबंधन ने विभाग से प्राक्कलन मांगा था, उसे भेज दिया गया है. मरम्मत पर 28 लाख रुपये खर्च आयेंगे. प्रबंधन अब निविदा निकाल कर इसकी मरम्मत करा सकता है. विभाग के पदाधिकारी ने संकेत दिया है कि दामोदर पुल को लेकर विभाग नया डीपीआर का गठन करेगा. विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि गिद्दी-नयामोड़ मार्ग को लेकर एक-दो माह पहले सर्वे का कार्य पूरा किया गया है. विभाग ने सीसीएल प्रबंधन को पत्र दिया है और इस सड़क को सीएसआर से निर्माण कराने को कहा है. विभाग ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन से इस सड़क को लेकर सभी पहलुओं पर बातचीत की जायेगी. इसके लिए डीपीआर गठन की प्रक्रिया चल रही है. एक-दो माह में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें