झारखंड में बड़ा हादसा, दामोदर में बहा बिहार का युवक, नहीं मिला कोई सुराग

Damodar River Big Accident: झारखंड के रामगढ़ जिले में दामोदर नद की तेज धारा में पटना का युवक शनिवार को बह गया. वह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आया था. पिता के साथ वह स्नान कर रहा था. पटना जिले के एतवारपुर का रहनेवाला था. नहाने से पहले उसने सेल्फी ली थी. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने शव को खोजने के लिए गोताखोरों को लगाया था, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चला.

By Guru Swarup Mishra | June 28, 2025 9:03 PM
an image

Damodar River Big Accident: रजरप्पा (रामगढ़)-रजरप्पा स्थित दामोदर नद में नहाने के दौरान शनिवार को पटना का युवक शशि कुमार (17 वर्ष) डूब गया. वह परिजनों के साथ पूजा-अर्चना के लिए रजरप्पा मंदिर आया था. उसके शव का देर शाम तक पता नहीं चल सका था. इससे पहले नहाने के क्रम में युवक ने सेल्फी भी ली थी. युवक पटना जिले के एतवारपुर का रहनेवाला था.

स्नान करते वक्त तेज धारा में बहा

यह घटना तब हुई, जब शशि अपने पिता कृष्ण प्रसाद के साथ दामोदर नद में स्नान कर रहा था. इसी बीच वह दामोदर नद की तेज धारा में बहने लगा. यह देखकर उसके परिजन बचाने के लिए शोर मचाने लगे. मौके पर कुछ लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उन सबके देखते-देखते युवक तेज धारा में बह गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर युवक के सभी परिजन मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में ही हैं. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एडमिट शिबू सोरेन की तबीयत अभी कैसी है? अस्पताल से संजय सेठ ने दिया लेटेस्ट अपडेट, बृंदा करात भी मिलीं

खोजबीन के लिए एनडीआरएफ टीम को दी गयी सूचना

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने शव को खोजने के लिए गोताखोरों को लगाया था, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चला. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गयी है. वहीं दामोदर और भैरवी नदी के किनारे नहा रहे कई लोगों को पुलिस ने डांट-फटकार कर भगाया.

ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में अगले 96 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

ये भी पढ़ें: झारखंड में RTE का उल्लंघन, 8000 स्कूल सिंगल टीचर के भरोसे, ऐसे हुआ खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version