स्कूल का कर रहे थे निरीक्षण, जानकारी मिलने पर बेहोश छात्र को भेजवाया अस्पताल रामगढ़. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने गुरुवार को गांधी स्मारक प्लस टू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कक्षा 12वीं के छात्र अभय कुमार के हाथ में किसी जहरीले जीव ने काट लिया है. वह तुरंत छात्र के पास पहुंचे. वहां अभय कुमार बेहोशी की हालत में थे. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उपायुक्त ने त्वरित फर्स्ट एड की व्यवस्था की. उन्होंने छात्र के हाथ का ब्लड सरकुलेशन रोकने के लिए अपने लैपटॉप चार्जर की मदद से हाथ को कस कर बांधा. इसके बाद अपनी गाड़ी से उसे रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों को जल्द इलाज करने का निर्देश दिया. चिकित्सकों की टीम ने छात्र को वैक्सीन दी. उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि छात्र की स्थिति फिलहाल स्थिर है और बेहतर हो रहा है. उपायुक्त की कार्रवाई व संवेदनशीलता की हर तरफ सराहना हो रही है. समय रहते छात्र की जान बचा ली गयी.
संबंधित खबर
और खबरें