डीसी ने की जिला पंचायती राज के कार्यों की समीक्षा

डीसी ने की जिला पंचायती राज के कार्यों की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:34 PM
feature

रामगढ़. जिला पंचायती राज कार्यालय के कार्यों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त को पंचायती राज कार्यालय के कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने पंचायत भवनों में रात्रि प्रहरी की व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन तीन दिन में उपलब्ध कराने काे कहा. पंचायत सुदृढ़ीकरण योजना के तहत प्राप्त राशि व्यय के लिए योजना बनाते हुए एक सप्ताह में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व से चिह्नित 39 पंचायतों में पंचायत ज्ञान केंद्र का उद्घाटन 10 जनवरी को किया गया है. उपायुक्त ने शेष पंचायतों में भी जल्द पंचायत ज्ञान केंद्र शुरू करने को कहा. उपायुक्त ने जिले वासियों को पंचायत ज्ञान केंद्र के सफल संचालन के लिए पुरानी किताबें दान करने को कहा. उपायुक्त ने पंचायत भवनों के माध्यम से जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र सहित निर्गत करने वाले अन्य दस्तावेजों को लेकर डिजिटल पंचायत योजना का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने को कहा. 15 वें वित्त आयोग के तहत हो रहे कार्यों के संबंध में उपायुक्त ने टाइड एवं अनटाइड फंड के तहत ली गयी योजनाओं की जानकारी ली. उनके तहत पूर्ण कार्यों की जानकारी लेते हुए जल्द लंबित कार्यों को पूरा करने को कहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version