रामगढ़. रामगढ़ जिला कृषक मित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीडीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में संघ ने सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, जिला सचिव हरि महतो, अरुण कुमार शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मांगों को लेकर 27 मई से कृषक मित्रों द्वारा हड़ताल की जा रही है. पिछले 15 वर्षों से सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग किया जा रहा है. इसके बाद भी कृषक मित्रों के लिए कोई सम्मानजनक मानदेय नहीं है. इससे कृषक मित्रों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. प्रदेश के कई कृषक मित्रों की आर्थिक तंगी के कारण मौत हो चुकी है. जब तक कृषक मित्रों का सम्मानजनक मानदेय लागू नहीं होगा, तब तक यह हड़ताल चालू रहेगी. मौके पर सहजनाथ बेदिया, जगमाेहन महतो, रमेश कुमार शर्मा, अमीर, महावीर महतो, बिनोद मुंडा, सुरेश महतो, गोपाल प्रसाद मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें