दुलमी. रजरप्पा थाना क्षेत्र के बघलतवा के समीप से रविवार को रजरप्पा पुलिस ने शव बरामद किया है. इसकी पहचान दुलमी प्रखंड क्षेत्र के पेसरा टांड़ निवासी संजय बेदिया (36 वर्ष) पिता गोपाल बेदिया के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, मृतक की पत्नी सितम देवी ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर पति की हत्या की आशंका जतायी है. आवेदन में कहा गया है कि संजय बेदिया शनिवार रात 8:30 में घर से निकला, लेकिन वह घर नहीं लौटा. दूसरे दिन सुबह 7:30 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि बड़की नदी बघलतवा में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. यहां जाकर देखा, तो पति संजय बेदिया का शव पड़ा था. इस संदर्भ में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि मृतक की पत्नी ने पति की हत्या होने के संबंध में आवेदन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें