फोटो फाइल 12आर-9- भारत विकास परिषद के पदाधिकारी. रामगढ़. भारत विकास परिषद रामगढ़ की बैठक सरदार अनमोल सिंह के आवासीय कार्यालय में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष अनमोल सिंह ने की. बैठक की शुरुआत भारता माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. बैठक में नयी कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह व चौथा सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस माह की अंतिम तिथि को रामगढ़ शाखा का शपथ ग्रहण समारोह किया जायेगा. इसके साथ ही जल्द से जल्द चौथा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के चौबीस घंटे निशुल्क ऑक्सीजन सेवा का कार्यक्रम चल रहा है. उसे और भी बेहतर करने का निर्णय लिया गया. बैठक का राष्ट्रगान के साथ किया गया. बैठक में परिषद के सचिव सरदार मनमोहन सिंह लांबा, पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़, अमित साहू, उमेश राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सह सचिव निलेश गुप्ता, पूर्व सचिव डॉ आलोक रतन चौधरी, सदस्य अखिलेश सिंह, नवीन पाठक मुख्य रूप से मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें