राम.एक पौधा मां के नाम अभियान में दिखा बच्चों और अभिभावकों का समर्पण

चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने मिलकर 550 से अधिक पौधे लगाये.

By VIKASH NATH | July 27, 2025 11:20 PM
an image

फोटो फाइल : 27 चितरपुर ए – अभियान के दौरान पौधे लगाते विद्यार्थी और अभिभावक :- एपेक्स स्कूल के विद्यार्थियों ने लगाये 550 से अधिक पौधे, लिया संरक्षण का संकल्प चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने मिलकर 550 से अधिक पौधे लगाये. विद्यालय के ग्रीन स्पा क्लब की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह अभियान बड़े स्तर पर चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत बच्चों ने अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया. अभियान को खास बनाने के लिए बच्चों ने पौधों को अपनी मां के नाम समर्पित किया, जिससे इसमें भावनात्मक जुड़ाव भी बना. विद्यार्थियों ने सिर्फ पौधे लगाने तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने उनके संरक्षण और देखभाल का संकल्प भी लिया. विद्यालय के निदेशक भागीरथ कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य का बीज है. आज जब जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या बन चुकी है, ऐसे में पेड़ लगाना हमारी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए. विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों और अभिभावकों के इस संयुक्त प्रयास को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को जारी रखने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version