20 दिन बाद भी दीपक हत्याकांड का उदभेदन नहीं होने से निराश हैं परिजन

सेंट्रल सौंदा निवासी दीपक पासवान की हत्या के 20 दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन काफी निराश हैं.

By VIKASH NATH | April 15, 2025 10:26 PM
an image

14बीएचयू-00010-रोते-बिलखते अपनी दास्तान सुनाते दीपक के परिजन भुरकुंडा. सेंट्रल सौंदा निवासी दीपक पासवान की हत्या के 20 दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन काफी निराश हैं. सोमवार को परिजनों ने पत्रकारों को बताया कि दीपक की पूर्व प्रेमिका के परिवारवालों ने ही उसकी हत्या करायी है, इसका पुख्ता प्रमाण पुलिस को देने के बाद भी पुलिस अब तक हत्यारों को नहीं पकड़ पायी है. बताया कि दीपक ने अपनी पूर्व प्रेमिका का गला व हाथ काट कर उसे घायल कर दिया था, जिसके बाद उसे जेल भी हुई थी. कुछ दिन पूर्व दीपक जेल से छूटा था, इसके बाद उसने महज दस दिन पहले फिर से शादी रचाई थी. जिसके बाद पूर्व प्रेमिका के परिवार वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. दीपक के नवादा स्थित गांव वाले घर की दीवार पर उनलोगों ने खून का बदला खून भी लिखा था. इसके बाद दीपक को भी उसकी पूर्व प्रेमिका की तरह गला व हाथ काट दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. यह सारी जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन जब भी इस मसले पर पुलिस से बात की जाती है तो वे लोग सिर्फ कहते हैं कि अनुसंधान चल रहा है, जल्द हत्यारे पकड़े जायेंगे. रविवार को भी थाना जाने पर पुलिस यही बात दुहरायी,जिससे हत्यारे के पकड़े जाने की उनकी उम्मीद फीकी पड़ती जा रही है. जल्द पकड़े जायेंगे हत्यारे : थाना प्रभारी हत्याकांड मामले में दीपक के परिवारवालों की निराशा पर भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने कहा कि एसपी अजय कुमार के दिशा-निर्देश पर पुलिस हत्याकांड के उदभेदन के काफी करीब पहुंच गयी है. हत्याकांड का कारण व हत्यारे सबकी तस्वीर साफ हो गई है. बस सिर्फ हत्यारे को दबोचना शेष रह गया है. इसके लिये पुलिस लगातार प्रयासरत है. जब तक हत्यारे गिरफ्त में नहीं आते मामले का खुलासा नहीं किया जा सकता है. खुलासा करने से हत्यारे भाग सकते हैं. यही कारण है कि दीपक के परिजनों को फिलहाल मामले पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. बहुत जल्द हत्याकांड से पर्दा उठा दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version