समस्याओं की सूची के साथ रेल अधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

ईस्ट सेंट्रल इंपालाइज यूनियन बरकाकाना शाखा, मंडल कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक मंडल अभियंता से समस्याओं के समाधान को लेकर मुलाकात की

By VIKASH NATH | July 28, 2025 8:26 PM
an image

बरकाकाना. ईस्ट सेंट्रल इंपालाइज यूनियन बरकाकाना शाखा, मंडल कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक मंडल अभियंता से समस्याओं के समाधान को लेकर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सहायक महासचिव उदय महतो ने किया. प्रतिनिधिमंडल ने नव पदस्थापित सहायक मंडल अभियंता को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मुलाकात के दौरान रेलकर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. श्री महतो ने कहा कि भारी बरसात के बाद रेलवे जोड़ा तालाब भरा हुआ है. इसके बाद भी आवासीय क्षेत्र में पानी की सप्लाई में भारी अनियमितता है. पानी की समस्याओं को लेकर रेलकर्मी प्रतिदिन शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उनका कोई समाधान नहीं हो रहा है. बरकाकाना यार्ड मार्ग की स्थिति दयनीय है जिसमें सुधार की आवश्यकता है. आवासीय परिसर में झाड़ियों की कटाई की आवश्यकता है. टीआरडी विभाग में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था करने की आवश्यकता है. जर्जर आवासों में जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करने की भी बात कही गयी. यूनियन की समस्या सूची पर सहायक मंडल अभियंता ने सकारात्मक पहल करते हुए समस्याओं के समाधान की बात कही. मौके पर संगठन सचिव अनीता तिर्की, शाखा अध्यक्ष रवि रंजन, सचिव डालेश्वर महतो, उपाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version