अंडर-17 बालिका वर्ग में हजारीबाग बना चैंपियन
रामगढ़. बाजारटांड़ के सिदो-कान्हू जिला मैदान में तीन दिवसीय खेलो झारखंड के प्रमंडल स्तरीय 64 वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में अंडर-15 व अंडर-17 बालक वर्ग व अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. धनबाद की टीम अंडर-15 व अंडर-17 बालक वर्ग की विजेता बनी. अंडर-17 बालिका वर्ग में हजारीबाग जिला चैंपियन बना. धनबाद जिला की टीम ने बालक वर्ग के अंडर 17 में हजारीबाग को 4–0 से व अंडर 15 बालक वर्ग में धनबाद ने गिरिडीह को 3- 1 से पराजित किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में हजारीबाग ने कोडरमा जिले की टीम को 3-1 से पराजित कर चैंपियन बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है