चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बोरोबिंग गांव में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) चितरपुर के तत्वावधान में पहली बार श्री विधि पद्धति से धान की रोपनी की गयी. यह कार्य किसान खुदीराम महतो के खेत में किया गया. इसमें आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंद्रमौली ने एक एकड़ भूमि पर धान की रोपनी की. यह बोरोबिंग गांव में श्री विधि से धान की खेती की पहली शुरुआत मानी जा रही है. इस मौके पर दर्जनों किसानों ने उपस्थिति दर्ज की और इस नयी तकनीक को देखकर काफी प्रभावित हुए. किसानों ने कहा कि यह तरीका पारंपरिक विधियों की तुलना में अधिक उपज देने वाला और कम लागत वाला प्रतीत हो रहा है. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि श्री विधि एक उन्नत फसल उत्पादन पद्धति है, जिसमें पौधों के बीच उचित दूरी (10 इंच) रखी जाती है. इससे सूर्य का प्रकाश और हवा सीधे जड़ तक पहुंचता है, जिससे पौधे का विकास बेहतर होता है.
संबंधित खबर
और खबरें