.. वार्ड नंबर पांच में जर्जर पुल व टूटी सड़क वार्ड की है समस्या

नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड नंबर पांच का सीमाना एनएच-33 जगदीश रविदास के घर से शुरू होकर परमेश्वर होटल पीसीसी पथ से लेकर दिगवार चौक व करमा सीमाना मरनगढ़ा नदी तक जाता है.

By VIKASH NATH | May 5, 2025 11:01 PM
an image

फोटो फाइल 5आर-2- जर्जर पुल, फोटो फाइल 5आर-3- जर्जर सड़क, फोटो फाइल 5आर-4-वार्ड पार्षद अर्जून यादव, फोटो फाइल 5आर-5- कुड़ा कचरा, फोटो फाइल 5आर-6-अशोक यादव, फोटो फाइल 5आर-7- महेश यादव. 1. सड़क के किनारे नाली का है अभाव. रामगढ़ नगर परिषद का गठन 2018 में किया गया. इसमें रामगढ़ जिला के रामगढ़, मांडू, पतरातू प्रखंड के क्षेत्रों को शामिल किया गया. इसमें 32 वार्ड बनाये गये. 2023 में इसका पहला कार्यकाल समाप्त हुआ. इसके बाद अनेक कारणों से नगर परिषद का चुनाव अभी तक नहीं हो पाया है. वर्तमान में कार्यपालक पदाधिकारी रामगढ़ की देखरेख में विकास कार्य व मॉनेटरिंग की जा रही है. प्रभात खबर इन सभी वार्डो का सीरीज चला रहा है. पेश है वार्ड नंबर पांच की रिर्पोट. संजय शुक्ला रामगढ़. नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड नंबर पांच का सीमाना एनएच-33 जगदीश रविदास के घर से शुरू होकर परमेश्वर होटल पीसीसी पथ से लेकर दिगवार चौक व करमा सीमाना मरनगढ़ा नदी तक जाता है. साथ ही सेवटा नदी रेलवे क्रॉसिंग, हथमारा, पोचरा होते हुए कालीमंदिर सेवटा नदी तक है. इस वार्ड में मतदाताओं की आबादी लगभग 4200 है. वार्ड में यादव, मुस्लिम, मुंडा, करमाली, घांसी व कोयरी जाति के लोग निवास करते हैं. इसमें यादव जाति की बहुलता है. वार्ड के लोगों का मुख्य पेशा मजदूरी व कृषि पर आधारित है. इसमें 65 प्रतिशत लोग मजदूरी पर निर्भर हैं. इस वार्ड की मुख्य सड़क एनएच-33 क्रॉसिंग के दोनों ओर काफी जर्जर है. इसके साथ ही करमा मरनगढ़ा नदी से सेवटा नदी तक सड़क की स्थिति खराब है. इस वार्ड में कहीं ड्राई जोन तो कहीं पानी की उपलब्धता बेहतर है. यहां दो जलमीनार है. इसमें एक से पानी मिल रहा है. जबकि हथमारा तालाब का बोरिंग धंस गया है. इस वार्ड में हथमारा में दो, दिगवार मुस्लिम टोला, करमाली टोला, पोचरा नीम टोला व डुमरियागढा के सभी छह आंगनबाड़ी केंद्र निजी मकान में संचालित हैं. वार्ड में दिगवार उवि दिगवार, उमवि पोचरा व उर्दू प्राथमिक विद्यालय है. सड़क में पानी की निकासी की समस्या है. नाली का अभाव है. सेवटा कालीमंदिर से करमा मरनगढा तक मुख्य सड़क लगभग तीन किमी सड़क जर्जर है. गांव के अशोक यादव ने बताया कि इस वार्ड में नाली की समस्या है. टोला के घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर बहता है. सड़क की स्थिति बेहतर नहीं है. गांव में सिंचाई की कमी है. साफ-सफाई की कमी है. महेश यादव ने कहा कि वार्ड में अस्पताल नहीं है. झोला छाप चिकित्सक के सहारे लोगों का इलाज हो रहा है. स्ट्रीट लाइट की मॉनेटरिंग ठीक नहीं है. 100 लाइट लगायी गयी है. कई लाइट नहीं जलता है. वार्ड के पूर्व पार्षद अर्जुन यादव ने कहा कि हथमारा तालाब में घाट व सुुंदरीकरण किया गया है. व्यायाम के लिये कई उपकरण लगाया गया है. वार्ड में कई विकास के कार्य हुए हैं. लेकिन सेवटा नदी कालीमंदिर का पुल का निर्माण जरूरी है. यह पुल 1980 में बनाया गया है. जर्जर हो चुका है. इसे बनाया जाना जरूरी है. यह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है. वार्ड में खेल का मैदान की जरूरत है. चार व पांच वार्ड में मात्र पांच सफाई कर्मी है. जिससे सफाई कार्य प्रभावित होता है. वार्ड में सिंचाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत है. जल-नल योजना का लाभ लोगों को पूरा नहीं मिल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version