सफलता के लिए आवश्यक है अनुशासन व समर्पण : गिरधारी

श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में सोमवार को छात्र कैबिनेट के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ.

By VIKASH NATH | July 28, 2025 8:20 PM
an image

भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में सोमवार को छात्र कैबिनेट के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. इसमें छात्र कैबिनेट में चयनित हेड ब्वॉय मनन चटर्जी, हेड गर्ल गौरी कुमारी, डिप्टी हेड ब्वॉय अंशु कुमार, डिप्टी हेड गर्ल काजल कुमारी समेत विभिन्न पदों के लिए आयशा अंबरीन, मयूरी कुमारी, मो फैजान रजा, शुभम करमाली, ओम कुमारी, रिक्की कुमार, शिवांगी प्रसाद, भूमि कुमारी, शिवम मिश्रा, देव कुमार, साक्षी कुमारी, कोमल राज, तन्मय ईशु उरांव, रिमिल हांसदा, प्रिया कुमारी, आर्यन कुमार, राज कुमार, राखी कुमारी, रोहिणी कौशल, अनिक अश को कर्तव्य पालन की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि यदि जीवन में अनुशासन व समर्पण की सच्ची भावना हो, तो निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना आसान हो जाता है. हम सभी को अपनी जिम्मेवारी के प्रति हमेशा ईमानदार रहना चाहिए. अपनी गलतियों से सीख लेकर अपनी कमियों को दूर करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए. निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि जीवन में अनुशासन ही व्यक्ति को महान बनाता है. अनुशासन की नींव मजबूत बनाने के उद्देश्य से ही इस कैबिनेट का गठन हुआ है. इस अवसर पर प्राचार्य विवेक प्रधान, साधना सिन्हा, सोनम खातून, नीलू श्रीवास्तव, विजय शर्मा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version