ऑपरेशन सिंदूर के बाद थम नहीं रहा है जश्न मनाने का सिलसिला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद थम नहीं रहा है जश्न मनाने का सिलसिला

By SAROJ TIWARY | May 8, 2025 11:24 PM
an image

रामगढ़. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश के लोग खुश हैं. पहलगाम की घटना के बाद ही देशवासी इसका बदला चाह रहे थे. प्रधानमंत्री ने देश की भावना को समझते हुए तीनों सेना को समन्वय स्थापित कर इस पर कार्रवाई की छूट दी. सेना ने उचित समय पर कार्रवाई करते हुए नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसमें कई आतंकवादी भी मारे गये. इस ऑपरेशन पर रामगढ़ में भी जश्न मनाया जा रहा है. लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. राजेश महतो ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 सैलानियों की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना से पूरा देश दु:खी था. मंगलवार की रात भारतीय वायुसेना के जवानों ने पाक अधिकृत कश्मीर व पाकिस्तान के अंदर घुस कर नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. यह ऑपरेशन भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम का परिचायक है. हमें अपनी सेना पर गर्व है. उत्तम पासवान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश के निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला घर में घुस कर ले लिया गया है. सेना की इस कार्रवाई से देशवासियों को गर्व है. भारतीय सेना ने एक बार फिर बता दिया है कि वह इस देश पर होने वाले किसी भी आतंकवादी या विदेशी हमले का जवाब देगी. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सलाम करते हैं. भारतीय सेना ने जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, वह सराहनीय है. इस ऑपरेशन में समन्वय था. सेना ने आतंकी के अड्डों को तबाह कर दिया. डॉ राजेश कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के भारतीय सेना को सलाम है. भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर करारा हमला किया है. यह कार्रवाई मजबूत भारत की पहचान है. आतंकवादियों के अड्डों पर भारतीय सेना ने तबाही मचायी है. यह आतंकी के लिए एक सबक है. आतंकवादियों के फन को कुचलना ही होगा. डॉ आलोक रतन चौधरी ने कहा कि आतंकियों की हरकत के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई है. भारतीय सेना ने आतंकियों पर जबरदस्त प्रहार किया है. भारतीय सेना के रणनीतिक कौशल पर हम सभी को गर्व है. भारतीय सेना ने आतंकवादियों के नौ चुनिंदा ठिकानों पर हमला किया है. कांग्रेसी नेता आसिफ इकबाल ने कहा कि यह ऑपरेशन किसी देश या सेना के खिलाफ नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है. इस ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भारतीय सेना आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करेगी. हमें भारतीय सेना पर गर्व है. भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. डॉ सुनील कुमार कश्यप ने कहा कि तीनों भारतीय सेना को सैल्यूट करता हूं. भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पूरा कर लिया है. सेना की कार्रवाई से पूरा भारत गौरव महसूस कर रहा है. पूरा देश सेना के साथ खड़ा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version