पतरातू. पतरातू प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित क्लिनिक के संचालक पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी. क्लीनिक में भी तोड़फोड़ की गयी. लड़की ने अपने परिजनों के साथ पतरातू पहुंच कर डॉक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चिकित्सक को थाने ले गयी. डॉक्टर को चेहरे समेत आंख में गंभीर चोट लगी है. डॉक्टर का प्रखंड चिकित्सालय में इलाज कराया गया. इस मामले में लड़की ने बताया कि कुछ महीनों से उसका इलाज अस्पताल में हो रहा था. शुक्रवार को इलाज के दौरान चिकित्सक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. उसने बताया कि वह अपनी मां के साथ इलाज कराने गयी थी. उसकी मां उसे छोड़ कर बैंक के कार्य से स्थानीय ग्रामीण बैंक चली गयी थी. इसी दौरान डॉक्टर ने उसे चेकअप के लिए कमरे में बुलाया. कमरे में मौजूद महिला कर्मी को बाहर भेज दिया. चेकअप के दौरान डॉक्टर ने उससे छेड़छाड़ की. उसने अंदर से दरवाजा भी बंद कर दिया. उसने जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया. वह किसी तरह बाहर निकल कर मां को घटना की जानकारी दी. इधर, इस संबंध में आरोपी डॉक्टर का कहना है कि उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. पतरातू पुलिस ने मामले की जांच की.
संबंधित खबर
और खबरें