पतरातू. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर फाइनेंस एनालिस्ट ऑफ इंडिया (इक्फाई) की अध्यक्ष डॉ शोभा रानी यशस्वी बुधवार की शाम रजरप्पा से लौटने के दौरान पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंचीं. इस संबंध में प्रो सुमित कुमार सिन्हा ने बताया कि इक्फाई सोसाइटी द्वारा देश के अलग-अलग प्रदेशों में 12 विश्वविद्यालय संचालित हैं. रांची में संस्था के संचालित विश्वविद्यालय के विस्तारीकरण की योजना के तहत संस्था की अध्यक्ष का दो दिवसीय झारखंड दौरा हो रहा है. मौके पर ओएसडी दामोदर रेड्डी के अलावा एसोसिएट प्रो डॉ प्रथा चतुर्वेदी मौजूद थे. अध्यक्ष का स्वागत पतरातू लेक रिसॉर्ट में ढोल-नगाड़ों के बीच रिसोर्ट प्रबंधक अरुण कुमार ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें