रामगढ़ में गजराज का आतंक, 60 साल के बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला

Elephant Terror In Ramgarh: रामगढ़ में जंगली हाथी की चपेट में आने से एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने इसके पीछे की वजह वन विभाग की लापरवाही को बताया है.

By Sameer Oraon | March 5, 2025 2:28 PM
an image

रामगढ़, सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार (रजरप्पा) : रामगढ़ के रजरप्पा में जंगली हाथियों का आतंक देखने मिला. बुधवार को कोईहारा गांव में गजराज ने एक 60 साल के बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान मेघनाथ मुंडा के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने इसके पीछे की घटना जिम्मेवार वन विभाग को बताया है. गांव के लोगों को कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण ही ये सब हुआ.

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह अचानक गांव में जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. इस दौरान मृतक मेघनाथ अपने मवेशियों के लिए पत्ता लाने बाहर निकला था. हाथियों के झुंड को देखकर वह भागने लगा. इस दौरान वह एक हाथी के चपेट में आ गया. हाथी ने उसके सिर को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Shahzadi Case Dubai: दुबई में शहजादी को कैसे दिया गया मृत्युदंड, फांसी या फिर कुछ और?

बीते कई दिनों से आसपास के इलाकों में विचरण कर रहे हैं हाथी

ग्रामीण बताते हैं कि जंगली हाथियों का झुंड बीते कई दिनों से आसपास के इलाके में विचरण कर रहा था. इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उनका कहना है कि समय रहते अगर वन विभाग सक्रिय रहता तो ये घटना नहीं होती. बुजुर्ग की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से मुआवजा देने का कोई ऐलान नहीं किया गया है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version