चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने वेरी लार्ज स्केल इंटिग्रेटेड सर्किट (वीएलएसआइ) लैब में दूरसंचार कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उद्घाटन प्राचार्या डॉ शरबानी रॉय एवं उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने किया. उप प्राचार्य ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक घटकों के बारे में शिक्षित करने के लिए स्क्रैप मोबाइल फोन का उपयोग किया जा रहा है. हम इस प्रकार के कार्यक्रम को हमेशा प्रोत्साहित करते हैं. कार्यशाला में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने पुराने मोबाइल, रेडियो, इंडक्शन मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को खोल कर देखा कि इसके अंदर क्या-क्या उपकरण लगा है और यह कैसे काम करता है. इस दौरान सहायक प्राध्यापक पल्लब दास के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया. विभागाध्यक्ष नीलेश कुमार ने कहा कि कार्यशाला में शामिल विद्यार्थियों के बीच शीघ्र ही प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा. मौके पर अरुणाभ दत्ता, सुगन अभिषेक मुंडू, आशीष नारायण, असीम कुमार महतो, बागेश बिहारी, चंदन राज, रूपम पाल, गौरव दत्ता, सनत कुमार, पीयूष मंडल, प्रणव पांडेय, रविकांत प्रसाद मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें