भदानीनगर. कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ के तत्वावधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत पतरातू प्रखंड के पाली, सांकी, सुद्दी गांव में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक धर्मजीत खेरवार, केंद्रीय वर्षाश्रित उपराऊं भूमि चावल अनुसंधान केंद्र (सीआरयूआरआरएस) के वैज्ञानिक डॉ एसएन प्रसाद, सोमनाथ राय, सहायक तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार रजक ने किया. किसानों को खरीफ मौसम में उगायी जानेवाली फसलाें के बारे में वैज्ञानिक जानकारी दी गयी. भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. वैज्ञानिक श्री खेरवार ने किसानों को खेती का महत्व व उसमें रोग प्रबंधन की विधियों पर जानकारी दी. वैज्ञानिक डॉ प्रसाद व सोमनाथ राय ने धान की उन्नत प्रजातियों, उनके चयन व वैज्ञानिक प्रबंधन विधियों पर प्रकाश डालते हुए किसानों की फसल प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी बताया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सूक्ष्म सिंचाई योजना पर चर्चा की.
संबंधित खबर
और खबरें