रामगढ़. मिलन होटल में शक्ति सीड्स प्राइवेट लिमिटेड ने धान की अधिक पैदावार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. कंपनी के रीजनल मैनेजर जगन्नाथ प्रसाद व क्षेत्रीय टीएम रंजीत कुमार ने किसानों को धान की अधिक पैदावार के लिए जानकारी दी. किसानों से कहा कि क्षेत्र के एक नंबर खेतों में एसआरएच 5158 बहुत ही उपयोगी है. इसकी फसल 130 -135 दिन में तैयार हो जाती है. शक्ति सीड्स नया धान एसआरएच 5201 फसल 120 -125 दिन में तैयार हो जाती है. इसके दाने मोटे व वजनदार होते हैं. दोनों में रोगों के लिए सहनशीलता बहुत अधिक होती है. इसकी उत्पादन क्षमता भी अधिक है. दूसरे दर्जे के खेतों में 5158 बहुत उपयोगी है. तीसरे नंबर के खेतों के लिए किसानों के लिए 5002 उपयोगी है. इसकी फसल 95 से 100 दिन में तैयार हो जाती है. मौके पर जगन्नाथ प्रसाद, रंजीत कुमार, नरेश राम, उमेश दांगी, होरिल चौधरी, पवन कुमार, रामाधार, चंद्रदेव, पाल कुमार, मोहन महतो किसान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें