रामगढ़. राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी, रामगढ़ परिसर में सीबीएसइ क्लस्टर तीन के तहत 10 से 15 जुलाई तक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर मंगलवार को राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में प्रेस वार्ता हुई. इसमें राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, डॉ संजय प्रसाद सिंह मौजूद थे. पदाधिकारियों ने बताया कि सीबीएसइ फुटबॉल टूर्नामेंट राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान व रामगढ़ फुटबॉल मैदान में होगा. इसमें बिहार एवं झारखंड के सीबीएसइ स्कूल की टीमों के बीच मुकाबला होगा. राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के लिए ऐतिहासिक पल होगा. टूर्नामेंट में बिहार व झारखंड राज्यों के सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त स्कूलों की 65 टीम ने भाग लेने की सहमति दी है. इसमें अंडर-14 ग्रुप में 17 टीम, अंडर 17 ग्रुप में 28 टीम व अंडर-19 ग्रुप में 20 टीम का रजिस्ट्रेशन किया गया है. विद्यालय प्रबंधन ने फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागियों को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें