प्रतिनिधि, रायडीह(गुमला)
चुनाव में भाजपा को देना है करारा जवाब : 2024 के चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देना है. इंडिया गठबंधन इसके लिए तैयार है. आप जनता भी तैयार रहें. राज्य को खुशहाल देखना है और अमन लाना है, तो हेमंत सोरेन को पुन: सीएम बनाना है. मौके पर फादर सीरील कुल्लू, फादर सिप्रीयन कुजूर, सिस्टर ज्योति केरकेट्टा, सिस्टर सुजाता कुल्लू, राजेश टोप्पो, बेंजामिन केरकेट्टा, गंगा मुंडा, निर्मल बाड़ा, निरंजन केरकेट्टा, संतोष टेटे, मो कलीम अख्तर, शकील खान, मो लडडन, मो साजिद, रंजीत सिंह सरदार, मो आरिफ अंसारी, मो ग्यास, बसंत केरकेट्टा, बाबूचंद राम, मोख्तार खान, मोइदीन खान, नोवेल लकड़ा मौजूद थे. इससे पहले, जय किसान उवि मांझाटोली की छात्राओं ने विधायक का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है