.बरकाकाना में गरीब रथ का परिचालन सात दिन करें

.बरकाकाना में गरीब रथ का परिचालन सात दिन करें

By SAROJ TIWARY | July 1, 2025 11:21 PM
feature

कोलकाता में लघु उद्यमी सम्मेलन का आयोजन, झारखंड के उद्यमी प्रतिनिधियों ने रखीं मांगें रामगढ़. कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी में उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित थे. सम्मेलन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के उद्यमी उपस्थित थे. इसमें झारखंड लघु उद्योग भारती के झारखंड प्रभारी इंद्र अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष विजय मेवाड़, महामंत्री विनोद अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष विजय छापरिया व कोल्हान प्रभारी ज्ञान जायसवाल शामिल थे. इस दौरान झारखंड के उद्यमी प्रतिनिधियों ने प्रतिवेदन में उठायी गयी मांगों को रेल मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री ने गंभीरता से पहल करने का विश्वास दिलाया. झारखंड के उद्यमी प्रतिनिधिमंडल द्वारा दी गयी प्रमुख मांगों में दुमका से दिल्ली सीधी रेल सेवा, बरकाकाना में गरीब रथ को सात दिन परिचालन, राजधानी एक्सप्रेस को बरकाकाना में कम से कम दो दिन ठहराव करने, बरकाकाना से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज के समय में परिवर्तन कर पूर्व में निर्धारित समय पर चलाने, पुरुलिया- तिरुनेलवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रांची तक विस्तार जयपुर तक करने, कोडरमा- बरकाकाना पैसेंजर का विस्तार हजारीबाग तक सहित दक्षिण- पूर्व रेलवे , पूर्व – मध्य रेलवे और पूर्वी रेलवे में लघु उद्योग भारती को प्रतिनिधित्व की मांग की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाइगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेल कॉरिडोर बनाने की घोषणा की. बताया कि एक हजार रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में 101 स्टेशन पूर्वी क्षेत्र के हैं. सम्मेलन में सेंचुरी प्लाई के सीएमडी पद्मश्री सज्जन का जीवन परिचय देते हुए अभिनंदन किया गया. प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इंद्र अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विजय मेवाड़, महामंत्री बिनोद कुमार अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष विजय छापरिया, कोल्हान प्रभारी ज्ञान जायसवाल, अनिल गोयल, अजय दधीच, सत्यप्रकाश पांडेय, स्वप्न कुमार मजूमदार,मनोज सहाय, विकास चंद्र, राकेश प्रसाद, पिंकेश माहेश्वरी, कृष्णा कुमार, विनोद शर्मा, किशोर गोलछा सहित सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, पूर्वोत्तर भारत के प्रभारी ओम प्रकाश मित्तल, राष्ट्रीय लघु उद्योग के सीएमडी डॉक्टर शुभ्रांशु शेखर उपस्थित थे. झारखंड प्रभारी इंद्र अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष विजय मेवाड़, महामंत्री विनोद अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष विजय छापरिया व कोल्हान प्रभारी ज्ञान जायसवाल ने बताया कि लघु उद्योग भारती ही एकमात्र ऐसा सशक्त मंच है, जहां देश भर के लघु उद्यमियों का एक साथ जुटान व मिलन संभव हो पाता है. झारखंड में भी रेल सुविधाओं के नये द्वार खुलने की संभावनाएं बढ़ी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version