सेंट एंस विद्यालय के गाैरव गुप्ता 98.4 प्रतिशत लाकर जिला टॉपर बने

सेंट एंस विद्यालय के गाैरव गुप्ता 98.4 प्रतिशत लाकर जिला टॉपर बने

By SAROJ TIWARY | April 30, 2025 11:30 PM
feature

आइसीएसइ बोर्ड में विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की रामगढ़. आइसीएसइ बोर्ड में सेंट एंस विद्यालय, कैथा के गौरव गुप्ता रामगढ़ जिला के टॉपर बने. उन्हें 590 अंक व 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. दूसरे स्थान पर ऋषिराज अंबेडकर (584 अंक) व तीसरे स्थान पर नैतिक राज (574 अंक) रहे. सेंट एंस विद्यालय के 121 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इसमें 118 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में सफल रहे. तीन द्वितीय श्रेणी में सफल रहे. विद्यालय के 25 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय के टॉपरों में गौरव गुप्ता 600 में 590, ऋषिराज अंबेडकर 584, नैतिक राज 574, नमन पाेद्दार 576, दिव्यम वर्मा 575, सौरव अग्रवाल 575, तेजस अग्रवाल 570, तन्मय सिन्हा 568, रुद्र प्रताप केसरी 565, सुधांशु राज 562, अमन राज 548, अक्षत दीक्षित 545, आर्यी कुमारी 545, आकाश अग्रवाल 544, तेजस्वी कुमारी 539, अंशिका चाैधरी 534, सुंदरम कुमार 531, वर्णिका कश्यप 529, आस्था अग्रवाल 528, अर्चित जायसवाल 524, वर्धन राइस्तो 522, शौर्य कुमार 521 शामिल हैं. रामगढ़ जिला व स्कूल टॉपर गौरव गुप्ता ने 590 अंक हासिल किया है. इसमें अंग्रेजी में 96, हिंदी में 98, इतिहास, भूगोल व नागरिक शास्त्र में 100 अंक, गणित में 99, विज्ञान में 98 व कंप्यूटर में 99 अंक हासिल हुआ है. प्राचार्या ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को दी बधाई : विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर एनी पॉल ने विद्यालय की शत -प्रतिशत सफलता पर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी. कहा कि इस सफलता से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है. उन्होंने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्कूल के सभी शिक्षकों के परिश्रम की सराहना की. इंजीनियर बनना चाहते हैं टॉपर गौरव गुप्ता : बंजारी नगर रामगढ़ निवासी गौरव गुप्ता अपनी सफलता से खुश हैं. पिता संंजय कुमार गुप्ता चेन्नई के रेल कोच में प्राइवेट फीटर का कार्य करते हैं. माता गुड्डू गुप्ता हाउस वाइफ हैं. गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य को लेकर सार्थक परिश्रम व शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन ही उनकी सफलता का परिणाम है. वह आगे विज्ञान संकाय से उच्चतर शिक्षा हासिल करना चाहते हैं. इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version