गिद्दी. आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय, गिद्दी में मंगलवार को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया. चिकित्सालय की सभी नर्स व चिकित्साकर्मियों ने डॉ जेडआइ खान, डॉ संजू यादव, डॉ के अनिल कुमार व डॉ उत्तम कुमार को सम्मानित किया. चिकित्साकर्मियों ने कहा कि एक जुलाई को हर वर्ष नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. इस अवसर पर बी गुड़िया, माधुरी कच्छप, पुष्पा कच्छप, किरण तारा कुजूर, नीलू, नेहा खलखो, विनोद कुमार, सतीश चौधरी, धीरज सिंह, महेश मंडल, बेबी सिंह, गीतांजलि कुमारी, गगनदीप कौर, राजबिंदर कौर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें